छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही की ज्योति को मिली सीएम भूपेश की मदद - CM Bhupesh baghel

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सिवनी गांव निवासी ज्योति कश्यप गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. बीमारी के इलाज के लिए काफी पैसों की जरुरत होगी. लिहाजा मदद के लिए ज्योति के परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई. ज्योति के परिजनों की फरियाद सीएम भूपेश बघेल ने सुनी और ज्योति के इलाज के लिए जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने को कहा.gaurela pendra marwahi news

मरवाही की ज्योति को मिली सीएम भूपेश की मदद
मरवाही की ज्योति को मिली सीएम भूपेश की मदद

By

Published : Sep 9, 2022, 4:48 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ETV भारत की खबर का एक बार फिर हुआ है. जिसमें जिले की मरवाही विकासखंड के सिवनी गांव की रहने वाली ज्योति कैवर्त्य को सरकारी मदद मिली (Jyoti get help of CM Bhupesh baghel in marwahi ) है. ज्योति स्पाइन की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. ज्योति ने शासन प्रशासन से अपने इलाज को लेकर गुहार लगाई थी. क्योंकि ज्योति के परिवार की माली हालत सही नहीं है. इस मामले को खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) ने संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव को ज्योति के ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं.

कहां का है मामला :जिले के मरवाही विकासखंड के सिवनी गांव में रहने वाली 80 प्रतिशत दिव्यांग ज्योति कैवर्त्य को रीढ़ की बीमारी है. जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी का इलाज कराना चाहा.लेकिन हालत नहीं सुधरी.बड़े अस्पताल में खर्चा ज्यादा था. लिहाजा ज्योति की रीढ़ धीरे-धीरे टेड़ी होने लगी. आखिरकार ज्योति के लिए एक कदम भी चलना मुश्किल हो गया. अब ज्योति बिना सहारे के एक पग भी नहीं चल पाती. जिसके कारण उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

घर का खर्च निकालना मुश्किल :वहीं ज्योति के पिता शंकर कैवर्त की माने तो वे ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. ज्योति के दवाओं का खर्च इतना है कि घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. कमाई का सारा पैसा दवाई पर लग जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक दिव्यांग ज्योति कैवर्त्य के इलाज में आठ लाख का खर्च आएगा.लेकिन परिवार के पास इतना पैसा नहीं था. लिहाजा परिवार और ज्योति ने शासन से मदद मांगी.

ये भी पढ़ें- मरवाही में दिव्यांग बेटी के लिए पिता ने सरकार से लगाई गुहार

सीएम तक पहुंची जानकारी :इस खबर के प्रकाशन के बाद जानकारी सीएम भूपेश बघेल तक पहुंची. जहां सीएम ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को ज्योति के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया. अब सीएम के आश्वासन के बाद ज्योति का अच्छे अस्पताल में इलाज और ऑपरेशन हो सकेगा. gaurela pendra marwahi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details