बिलासपुर : बेरोजगारों के लिए एक और सुनहरा मौका आ रहा है. बेरोजगार युवा औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी के पद की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसआईएस इण्डिया लिमिटेड अनूपपूर जिले के जनपद पंचायत कार्यालयों में 16 मार्च से कैम्प का आयोजन करने जा रही है. बेरोजगार जनपद पंचायतों के कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये कैंप आपके लिए मददगार हो सकता है.आप भी दी गई जानकारी और योग्यता के मुताबिक कैंप में हिस्सा ले सकते हैं.
कहां लगाए जाएंगे कैंप :मध्य प्रदेश के अनूपपुर की कंपनी एसआईएस इण्डिया लिमिटेड के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी के पद की भर्ती कर रही है. कंपनी ने कर्मियों की भर्ती के लिए बिलासपुर जिले के जनपद पंचायतों आवेदन आमंत्रित कर रही है. इसी के तहत बिल्हा में 16 मार्च, कोटा में 17 मार्च, मस्तूरी में 20 मार्च और तखतपुर में 21 मार्च को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैम्प लगाया जाएगा.