बिलासपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरियों के लिए वादा किया था. अब वह वादा पूरा होता दिखने लगा है. इसके लिए SECR में खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने जोन के अंतर्गत आने वाले तीनो मंडलों और जोन के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी है. (vacancy in railways)
SECR में निकली खेल और सांस्कृतिक कोटे के तहत नौकरी - रोजगार समाचार
vacancy in railways बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नौकरियों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. SECR ने खेल कोटे के ग्रुप ‘सी‘ लेवल-4, लेवल-5 में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती शुरू कर दिया है. इसके लिए मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है
सांस्कृतिक कोटे के तहत करें आवेदन : जिसमें सांस्कृतिक कोटे के अन्तर्गत ग्रुप ‘सी‘ के दो पदों में भर्ती सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थानों से संबंधित शास्त्रीय नृत्य (कत्थक एवं ओडिसी) प्रभाग में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र धारक दिनांक 02 दिसंबर’ 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. विस्तृत जानकारी, अधिसूचना ''Employment News" एवं ‘‘रोजगार समाचार‘‘ के दिनांक 12 नवंबर- 18 नवंबर’ 2022 वाले अंक में प्रकाशित किया गया है. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी, अधिसूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in पर भी देखी जा सकती है.
खेल कोटे के लिए नौकरी :इसी प्रकार खेल कोटे के अंतर्गत बॉक्सिंग (महिला) के 02 रिक्तियां, हैंडबाल (महिला) के 03 रिक्तियां, खो-खो (पुरुष) के 03 रिक्तियाँ, एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) के 05 रिक्तियां, बास्केटबाल (महिला) के 03 रिक्तियां, क्रिकेट (पुरुष) के 02 रिक्तियां, क्रॉसकंट्री (महिला एवं पुरुष) के 02 रिक्तियां और पावर लिफ्टिंग (पुरुष) के 02 रिक्तियों पर इन खेलों में विशेष अहर्ता रखने वाले खिलाड़ी दिनांक 25 दिसंबर’ 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी, अधिसूचना ''Employment News" एवं ‘‘रोजगार समाचार‘‘ के दिनांक 26 नवंबर- 02 दिसंबर’ 2022 वाले अंक में प्रकाशित किया जाएगा. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी, अधिसूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट (www.secr.indianrailways.gov.in) पर भी देखी जा सकती है.