छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: प्रवासी मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, कोरोना टेस्ट के बाद हुआ अंतिम संस्कार - प्रवासी मजदूर की मौत

नागपुर से झारखंड जा रहे एक मजदूर की बिलासपुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, मजदूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

jharkhand migrant labour dies of a heart attack in bilaspur
प्रवासी मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By

Published : May 6, 2020, 6:37 PM IST

बिलासपुर:इन दिनों मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है, कोई ट्रेन से तो कोई बसों से वापस अपने घर जा रहा है. वहीं कई ऐसे भी मजदूर हैं जो साइकिल से या पैदल अपने घरों को निकल पड़े हैं, लेकिन इस दौरान उनके साथ कई तरह के हादसे भी हो रहे हैं.

प्रवासी मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

बिलासपुर में ऐसा ही कुछ प्रवासी मजदूर के साथ भी हुआ जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, नागपुर से कुछ मजदूर झारखंड के सरायकेला लौट रहे थे, इसी दौरान बिलासपुर में रवि मुंडा की तबियत अचानक खराब हो गई, मजदूर के साथ 8 मजदूर और भी थे, इन मजदूरों ने 108 की मदद से उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिम्स प्रबंधन के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से मजदूर की मौत हुई, मौत से पहले मरीज का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार बिलासपुर में ही कर दिया गया है.
वहीं सिम्स ने सभी आठों मजदूरों का कोरोना टेस्ट भी करवाया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें झारखंड भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details