छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: पॉलिश करने के बहाने ज्वेलरी शाॅप से 13 लाख का गहना ले उड़ा वर्कर, आरोपी बनारस से ऐसे पकड़ाया - पुलिस और साइबर सेल

बिलासपुर में 13 लाख से अधिक के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. गहना पॉलिश करने के नाम पर ज्वेलरी शाॅप में काम करने वाला कारीगर जेवर लेकर फरार हो गया था. आरोपी को कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को पुलिस ने यूपी के बनारस में घेराबंदी करे पकड़ा.accused arrested from banaras

Jewelry theft in Bilaspur
बिलासपुर में चोरी

By

Published : Mar 23, 2023, 4:59 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने की चोरी का मामला सामने आया है. गहने पॉलिश करने के नाम पर आरोपी ने लाखों के गहनों की चोरी कर ली. ये चोर कोई और नहीं बल्कि ज्वेलरी शॉप में ही कारीगरी का काम करता था. आरोपी कारीगर को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: मामला थाना सिटी कोतवाली का है. मेनरोड के रहने वाले ज्वेलरी शाॅप के मालिक रितेश सलूजा ने 17 मार्च को थाने में मामला दर्ज कराया. कारीगर विष्णु उनके साथ पिछले 7 सालों से काम करता था. विष्णु सोने-चांदी का जेवर पॉलिश करने के साथ ही उनके यहां कारीगरी का काम करता था. 4 मार्च की शाम साढ़े 6 बजे कारीगर विष्णु सोनी दुकान पहुंचा और पॉलिश करने के लिए सोने के 9 लाॅकेट, 6 हार और 10 कंगन ले गया. सोने के आभूषण को पॉलिश कर रात 9.30 बजे तक दुकान में लाकर छोड़ने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं आया. उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.

यह भी पढ़ें:Maoists Set Fire दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रक में आग लगाई

मकान छोड़कर हुआ फरार:दुकान संचालक रितेश ने जब विष्णु सोनी के किराए के घर बंधवापारा जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले ही विष्णु मकान खाली करके कहीं चला गया है. इसके बाद विष्णु सोनी ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया.

पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी: थाना प्रभारी प्रदीप आर्या और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव ने साइबर सेल की टेक्निकल टीम की मदद ली. आरोपी विष्णु सोनी यूपी के बनारस में छिपा हुआ था. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम बनारस रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.

आरोपी के पास से 13 लाख के जेवरात जब्त:पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का 9 लाॅकेट, 6 हार और 10 कंगन जब्त कर लिया है. सभी जेवर का वजन करीब 26 तोला है, जिसकी कीमती 13,20,000 रुपए है. पुलिस ने आरोपी विष्णु सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details