बिलासपुर:बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने की चोरी का मामला सामने आया है. गहने पॉलिश करने के नाम पर आरोपी ने लाखों के गहनों की चोरी कर ली. ये चोर कोई और नहीं बल्कि ज्वेलरी शॉप में ही कारीगरी का काम करता था. आरोपी कारीगर को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: मामला थाना सिटी कोतवाली का है. मेनरोड के रहने वाले ज्वेलरी शाॅप के मालिक रितेश सलूजा ने 17 मार्च को थाने में मामला दर्ज कराया. कारीगर विष्णु उनके साथ पिछले 7 सालों से काम करता था. विष्णु सोने-चांदी का जेवर पॉलिश करने के साथ ही उनके यहां कारीगरी का काम करता था. 4 मार्च की शाम साढ़े 6 बजे कारीगर विष्णु सोनी दुकान पहुंचा और पॉलिश करने के लिए सोने के 9 लाॅकेट, 6 हार और 10 कंगन ले गया. सोने के आभूषण को पॉलिश कर रात 9.30 बजे तक दुकान में लाकर छोड़ने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं आया. उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.
यह भी पढ़ें:Maoists Set Fire दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रक में आग लगाई