बिलासपुर:चकरभाटा थाना क्षेत्र में चोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. गिरोह रात में सूने मकानों का ताला तोड़ लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. शनिवार की रात इस गिरोह ने एक घर का ताला तोड़कर 20 लाख रुपये के सामान के साथ नकदी की चोरी की. जब परिवार घर पहुंचा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
चकरभाटा में सूने में मकान में चोरी, जेवरात और 50 हजार नकद पार
बिलासपुर के चकरभाटा में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई है. चोर सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और 50 हजार रुपये ले भागे हैं. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
पीड़ित मुरली झमनानी ने बताया कि उनका भाई और मां दोनों ही कोरोना संक्रमित थे, 3 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी जिसके पगड़ी रस्म के लिए उनका पूरा परिवार दूसरे घर पर गया हुआ था. चोरों ने मकान सूना पाकर ताला तोड़ा और अलमारी में रखे 20 तोला सोने के जेवरात, आधा किलोग्राम चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद राशि लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनके घर से 20 लाख रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और थाना स्टाफ,फॉरेंसिंक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की बारिकी से जांच पड़ताल की. सीएसपी सुनील डेविड ने बताया है कि चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र में घटित चोरी के दर्जनों मामले अबतक पुलिस की जांच में अटके हुए हैं. पुलिस ने जांच करते हुए 3 लाख रुपये की चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद चोरी की रकम बढ़ाई जा सकती है.