छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चकरभाटा में सूने में मकान में चोरी, जेवरात और 50 हजार नकद पार - Thief gang in Chakarbhata

बिलासपुर के चकरभाटा में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई है. चोर सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और 50 हजार रुपये ले भागे हैं. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Jewellery and 50 thousand were stolen in Chakarbhata
सूने में मकान में चोरी

By

Published : Oct 4, 2020, 6:07 PM IST

बिलासपुर:चकरभाटा थाना क्षेत्र में चोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. गिरोह रात में सूने मकानों का ताला तोड़ लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. शनिवार की रात इस गिरोह ने एक घर का ताला तोड़कर 20 लाख रुपये के सामान के साथ नकदी की चोरी की. जब परिवार घर पहुंचा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें- ACB कंपनी के सैनिक माइनिंग कैंप में 30 लाख की डकैती

पीड़ित मुरली झमनानी ने बताया कि उनका भाई और मां दोनों ही कोरोना संक्रमित थे, 3 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी जिसके पगड़ी रस्म के लिए उनका पूरा परिवार दूसरे घर पर गया हुआ था. चोरों ने मकान सूना पाकर ताला तोड़ा और अलमारी में रखे 20 तोला सोने के जेवरात, आधा किलोग्राम चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद राशि लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनके घर से 20 लाख रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और थाना स्टाफ,फॉरेंसिंक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की बारिकी से जांच पड़ताल की. सीएसपी सुनील डेविड ने बताया है कि चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र में घटित चोरी के दर्जनों मामले अबतक पुलिस की जांच में अटके हुए हैं. पुलिस ने जांच करते हुए 3 लाख रुपये की चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद चोरी की रकम बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details