बिलासपुर: बिलासपुर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से उठाईगिरी का मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के घर के सामने से वाहन में रखे रुपये और जेवरात की चोरी हुई है. चोरों ने लाखों रुपये नगद और 10 लाख रुपये के जेवरात से भरे बैग को पार कर दिया. सिरगिट्टी थाने ने उठाईगिरी का मामला दर्ज किया है. इस उठाई गिरी में खास बात यह है कि इस चोरी की जानकारी मालिक को चार दिन बाद हुई और वह बुधवार को मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचा.
चार दिन बाद चोरी का पता चला: शहर के लिकर कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया मिनोचा कॉलोनी में रहते हैं. उनका एक मकान रामा वर्ल्ड सिरगिट्टी में है. चार दिन पहले कार में 3 लाख रुपए और लगभग 10 लाख रुपए से भरा बैग रखा दिए थे. इस घटना के चार दिन बाद उनके कर्मचारियों की नजर पड़ी तब स्कार्पियो का कांच टूटा हुआ मिला. इसके बाद उन्हें चोरी का पता चला. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.