बिलासपुर: जीण माता सेवा समिति ने जीण माता महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कोरोना काल की वजह से यह आयोजन पिछले साल रद्द कर दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम के आयोजन के बाद लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. इस बीच कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. मंगल पाठ भजन में आमंत्रित कलाकार भक्ति भरे गीत भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं. जीण माता महोत्सव के लिए रुकमणी परिसर को भव्य रूप से सजाया गया.
जीण माता महोत्सव का भव्य आयोजन पढ़ें : निवेशकों के लिए अनुकूल राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में शामिल
ज्योत प्रज्वलित कर पाठ के साथ महाआरती
महोत्सव में सर्वप्रथम माता की ज्योत प्रज्वलित की गई. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. जीण माता के भक्तों ने सामूहिक पाठ किया. महोत्सव का समापन रात में जीण माता की महाआरती से होगा. भजन उत्सव में कोलकाता के राम मेहरा मुंबई की दीपिका गौर और दिल्ली के युसूफ खान सुमधुर भजनों से भक्ति की अलख जगायेंगे.
पढ़ें: मकर संक्रांति किस राशि वालों के लिए होगी शुभ, जानिए
आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन
महोत्सव में विशेष रूप से कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति और विश्व शांति और कल्याण के लिए जीण माता से प्रार्थना की गई. कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर मास्क और सैनिटाइजर की सुरक्षा के साथ आयोजन किया जा रहा हैं.