बिलासपुर:जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) ने अवैध रेत माफिआओं के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं दर्जनों ट्रैक्टरों को रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पकड़ा. जनता कांग्रेस ने इस दौरान खनिज विभाग को भी मामले की जानकारी दी, लेकिन खनिज अमले के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया फरार हो गए.
जेसीसी (जे) जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ अरपा के संरक्षण की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर रेत माफिया अरपा को छलनी कर रहे हैं. इसके साथ ही धड़ल्ले से अवैध रेत घाटों का संचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद शासन की कार्रवाई शून्य है. उन्होंने बताया कि जनता कांग्रेस रेत के अवैध उत्खनन और अरपा के संरक्षण को लेकर गंभीर है. ऐसे में अभियान चलाकर लगातार अवैध रेत माफियाओं का पर्दाफाश करते रहेंगे.
सूरजपुर में अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
पोकलेन से रेत उत्खनन की खुदाई