रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) प्रदेश की भूपेश बघले सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजधानी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 17 दिसंबर को सरकार के 2 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाने की घोषणा की है.अमित जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस पार्टी के पोषण का भार आ गया है. राज्य में विपक्ष की संगठनात्मक और सैद्धांतिक कमजोरी रही है.जिसे दूर करने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान भूपेश सरकार को घोषणा पत्र में किए गए वादे याद दिलाए जाएंगे.
अमित जोगी ने कहा कि किसानों का कर्जमाफ कर सरकार ने बेहतर शुरुआत की गई. कार्यकाल के 2 महीनों में ही सरकार की प्राथमिकता बदल गई. अपने राजनीतिक विरोधियों को फंसाने और खुद को बचाने के उद्देश्य से गैर कानूनी ढंग से एसआईटी का गठन किया गया. मंत्रियों और अधिकारियों के हाथ बांध दिए गए, छोटे से बड़े ठेके और चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर एकाधिकार स्थापित किया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जितने ट्रांसफर कुल 18 साल में नहीं हुए उतने 2 सालों में किए गए हैं.
पढ़ें:रायपुर: बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी
शराब बंदी को लेकर निशाना