छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JCCJ का BJP को समर्थन: अमित जोगी ने कहा, 'पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं, एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को सबक सिखाना' - अमित जोगी ने किया बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन

मरवाही उपचुनाव का मुकाबला एक बार फिर रोचक हो गया है. चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद अमित जोगी ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा एलान किया है. अमित जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. जिसके बाद चुनाव को लेकर समीकरण बदल सकते हैं. ईटीवी भारत ने पहले ही इस सियासी फेरबदल को लेकर संकेत दे दिए थे.

jccj-chief-amit-jogi-supported-bjp-candidate-in-marwahi-by-election
मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी ने दिया बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन

By

Published : Oct 31, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 3:05 PM IST

बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है. जोगी कांग्रेस JCC(J) ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. शुक्रवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और जेसीसी(जे) विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के मुलाकात के बाद से अटकले लगाई जा रही थी कि अमित जोगी बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे सकते हैं.

जिस सियासी फेरबदल का संकेत ETV भारत ने पहले ही दे दिया था, उसपर मुहर लग गई है. जेसीसी(जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन के निर्णय को लेकर मुहर लगा दी है.पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि वैचारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी और क्षेत्रीय दल के बीच स्थाई गठबंधन संभव नहीं है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है ।

मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी ने दिया बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन

पढ़ें-मरवाही का महासमर: कांग्रेस को बड़ा झटका, JCCJ ने बीजेपी को समर्थन देने का किया एलान

पिता के अपमान का बदला लेना मेरा लक्ष्य
अमित जोगी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ गम्भीर सिंह के समर्थन के पार्टी के निर्णय पर सहमति प्रकट कर रहे हैं. अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय खुश मन से नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह मरवाही में आकर स्वर्गीय अजीत जोगी का लगातार अपमान किया जा रहा है, लिहाजा पार्टी को यह निर्णय लेना पड़ा. अमित जोगी ने कहा कि अब उनका एकमात्र लक्ष्य अपने पिता के अपमान का बदला लेना है. अमित ने कहा कि जनता खुद सबकुछ देख रही है, उन्हें अलग से वर्तमान परिस्थितियों को जनता के बीच लाने की जरूरत नहीं है.

मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी ने दिया बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन

पढ़ें-मरवाही का महासमर: जेसीसीजे और बीजेपी के बीच पक रही सियासी खिचड़ी!

मरवाही के महासमर में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

जेसीसीजे की ओर से बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन के बाद क्षेत्र की सियासी फिजा और ज्यादा गरमा गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने जेसीसीजे को बीजेपी की टीम- B कहा है. आरपी सिंह ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में इन दिनों सक्रिय हैं और आर्थिक समझौते की बात सामने आ रही है,जो आगे सिद्ध भी हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर अमित जोगी अब इस मामले में मानहानि का दावा ठोकने की बात कर रहे हैं. इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस खुद खरीद फरोख्त की राजनीति करती है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. कांग्रेस जो कह रही है यह उसकी सोच है. जेसीसीजे को बी टीम कहने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेसीसीजे ने न्याय की बात की है. अब यह स्पष्ट हो चुका है जनता को किसे वोट देना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया है उसे मरवाही की जनता जरूर पराजित करेगी. उन्होंने कहा कि अमित जोगी की वेदना अपनी जगह सही है और न्याय यदि उनको चाहिए तो कांग्रेस पराजित होगी, तभी न्याय मिलेगा. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस करारी मतों से पराजित होगी.

एकबार फिर मरवाही का मुकाबला हुआ रोचक
आपको बता दें कि शुक्रवार को जेसीसी(जे) विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने डॉ रमन सिंह से मुलाकात के बाद कुछ निर्णय लेने के संकेत दिए थे. तब ईटीवी भारत ने बीजेपी और जेसीसी(जे) के बीच हो रहे तालमेल का इशारा कर दिया था, जेसीसी(जे) की इस पहल के बाद एकबार फिर मरवाही का मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि मरवाही उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे, वहीं नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बीजेपी से जहां डॉ. गंभीर सिंह मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस से केके ध्रुव उम्मीदवार हैं. अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन निरस्त होने के बाद से जोगी कांग्रेस अलग-थलग पड़ी हुई थी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details