छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर की खुदाई और पेयजल की समस्या को लेकर मैदान में उतारेगी जेसीसी(जे) - JCC (J) will field the city

जेसीसी(जे) बिलासपुर में शहर की खुदाई और पेयजल की समस्या को लेकर मैदान में उतारेगी. ETV भारत से बातचीत में जेसीसी(जे) के प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने यह जानकारी दी है.

शहर की खुदाई और पेयजल की समस्या को लेकर मैदान में उतारेगी जेसीसी(जे)
शहर की खुदाई और पेयजल की समस्या को लेकर मैदान में उतारेगी जेसीसी(जे)

By

Published : Dec 13, 2019, 2:41 PM IST

बिलासपुर: निकाय चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. वहीं बिलासपुर में प्रमुख दलों ने अपना दम खम लगा दिया है. शहर में बीते कई सालों से सीवरेज के नाम पर हुई खुदाई और पेयजल संकट को जेसीसी(जे) ने अपना प्रमुख मुद्दा बनाया है.

ETV भारत से जेसीसी(जे) के प्रदेश प्रवक्ता ने की खास बातचीत

पेयजल समस्या सबसे बड़ा मुद्दा
ETV भारत से बात करते हुए जेसीसी(जे) के प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने बताया कि शहर में प्रमुख रूप से बेतरतीब खुदाई और पेयजल की समस्या ने जनमानस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. लिहाजा इन्हीं दो प्रमुख मुद्दों को लेकर पार्टी मैदान में उतरने वाली है.

सभी पार्टी को मिला है मौका
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बीते कार्यकाल में बीजेपी और वर्तमान में बीते 1 साल से कांग्रेस को स्थानीय लोगों ने मौका देकर देख लिया है, लेकिन इन दो समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. लिहाजा शहर के आधे वार्डों में जहां जेसीसी (जे) के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, वहां वे पूरे दमखम के साथ अपने हक में जनता से वोट मांगेंगे.

पढ़े: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और जन स्वराज पार्टी निकाय चुनाव में आजमा रही किस्मत

बता दें, बिलासपुर के 70 वार्डों में से 25 वार्डों में जेसीसी(जे) ने अपना प्रत्याशी उतारा है, जहां त्रिकोणीय संघर्ष जैसी स्थिति बन सकती है. जबकि 9 वार्डों में बसपा,1 में एनसीपी,1 में माकपा, 10 अन्य दल और 101 निर्दलीय भी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details