बिलासपुर: जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रस्तावित लेमरू एलिफेंट रिजर्व को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए है लेमरू एलिफेंट रिजर्व : अजीत जोगी - आदर्श एलिफेंट रिजर्व एरिया
प्रस्तावित लेमरू एलिफेंट रिजर्व का एरिया लगभग 300 से 400 वर्ग किमी का है
सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए है लेमरू एलिफेंट रिजर्व : अजीत जोगी
अजीत जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व का एरिया महज 300 से 400 वर्ग किमी का है, जो प्रदेश में सक्रिय लगभग 1500 हाथियों के लिहाज से बेहद कम है. साथ ही सरकार के इस निर्णय को अव्यवहारिक और वाहवाही लूटने का जरिया बताया.
जोगी ने कहा कि हसदोबांगो से लगा हुआ 1500 वर्ग किमी के क्षेत्र को एलिफेंट पार्क के रूप में प्रस्तावित किया गया था, जिसे आज भी एक आदर्श एलिफेंट रिजर्व एरिया के रूप में विकसित किया जा सकता है.