बिलासपुर:भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार मंगलवार और बुधवार को मनाई जा रही है. प्रदेश के कई जिलों, शहरों में आज के दिन घर-घर भगवान कृष्ण विराजेंगे और कल शहर के अलग-अलग मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मटका फोड़ने की परंपरा नहीं निभाई जाएगा और न तो रैली ही निकाली जाएगी. इन गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
पंडित दीपक मिश्रा ने बताया कि अष्टमी तिथि आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट से लेकर बुधवार की सुबह 11.15 बजे तक रहेगी. पुजारी ने बताया कि इस दिन लोग व्रत कर सकते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कृष्ण मंदिर में सेवादार ही मौजूद रहेंगे. भक्तों के लिए बाहर से ही दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी. शहर में व्यंकटेश मंदिर, घोंघाबाबा मंदिर, खाटूश्याम मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विशेष प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें-आज और कल मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए व्रत का महत्व और पूजा की विधि