बिलासपुर:जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण के वस्त्र, कान्हा को पहनाए जाने वाले कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं छोटे बच्चों को भी कृष्णलला के अवतार में तैयार करवाया जाता है. कई स्कूलों मों तो कृष्ण और राधा के ड्रेस में बच्चों को भाग लेना होता है. छोटे-छोटे बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. यही कारण है कि भगवान कृष्ण के पोशाक के साथ-साथ राधा कृष्ण के ड्रेस की भी मांग बढ़ जाती है. जन्माष्टमी के पहले बाजारों में ऐसे ड्रेस की काफी डिमांड रहती है. लोग भी मुंहबोली कीमत में राधा-कृष्ण की ड्रेस को खरीदते हैं.
बच्चों के राधा-कृष्ण ड्रेस की बिक्री बढ़ी: बिलासपुर में भी राधा-कृष्ण के कपड़ों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. बिलासपुर के बाजारों में ठाकुर जी के कपड़े, झूले और मुकुट की जमकर बिक्री हो रही है. सबसे ज्यादा डिमांड बच्चों के लिए कृष्णा-राधा ड्रेस की है. बाजार में बच्चों के कृष्ण ड्रेस में नए-नए डिजाइनर और आकर्षक कपड़ों की भरमार है. पूजा की सामग्री के साथ इन ड्रेस की खरीदी की जा रही है. स्कूल में होने वाले जन्माष्टमी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक बच्चों के लिए खरीदी करते दिखे.