गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने के बावजूद दोनों पार्टी के नेताओं के बयानों में अभी भी जोगी का साया बना हुआ है. जहां कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि 20 सालों से भाजपा और जोगी परिवार की सांठगांठ बनी हुई है. वहीं भाजपा जोगी परिवार के चुनाव से बाहर होने को लेकर सरकार पर लगातार कटाक्ष कर रही है.
मरवाही उपचुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा की पकड़ मजबूत करने के लिए बुधवार को नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक मरवाही पहुंचे. जहां उन्होंने जोगीसार और भदौरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा में धरमलाल कौशिक ने मोदी सरकार के कार्यों का ब्यौरा देते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की मांग की. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस और जोगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर जोगी परिवार को लड़ने से किसने रोका, किसको जोगी परिवार से डर है ये सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से कहती आई है कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन अगर कोई डर से स्क्रूटनी के दौरान फार्म ही उड़ा दे, यह उचित नहीं है.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बीजेपी पर निशाना