छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में आईटी का छापा - IT Raids on Agarwal Brothers

IT Raids on Agarwal Brothers बिलासपुर के तेंदूपत्ता व्यापारी अग्रवाल बंधु के घर आईटी ने छापेमार कार्रवाई की है. व्यापारी के ऑफिस और घर में एक साथ आईटी ने रेड मारा है.

Income Tax Department raids in Bilaspur
बिलासपुर में आईटी का छापा

By

Published : Nov 9, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:29 PM IST

बिलासपुर:शहर में तेंदूपत्ता व्यापारी अग्रवाल बंधु के घर पर आईटी ने छापेमार (Income Tax Department raids in Bilaspur) करवाई की है. सुबह से ही तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल और बनवारी अग्रवाल के घर आईटी की टीम जांच कर रही है. व्यापारी के ऑफिस और घर में एक साथ आईटी ने रेड मारा है. IT Raids house of Agarwal Brothers

तेंदूपत्ता व्यापारी के घर और ऑफिस मे आईटी की जांच जारी

सीआरपीएफ के जवान भी हैं मौजूद:आईटी की छापेमारी के दौरान 10 से 12 की संख्या में आईटी के अधिकारी सुबह से जांच करने पहुंचे हैं. अग्रवाल बंधु के घर में आईटी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान गेट के सामने तैनात हैं. तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल और बनवारी अग्रवाल राइस मिल के साथ रियल स्टेट का भी काम करते हैं. आईटी की रेड सुबह से चल रही है. IT Raids on Agarwal Brothers

यह भी पढ़ें:अरपा के उद्गम स्थल पहुंची हाईकोर्ट की टीम, सोन नदी जैसा प्रोजेक्ट तैयार करने की तैयारी

रियल स्टेट कारोबारी अभय बरुआ से भी पूछताछ: आईटी की टीम ने शहर के रियल स्टेट कारोबारी अभय बरुवा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. अभय बरुवा ने पिछले कुछ समय से बजरंग अग्रवाल के संस्थान में अपना कार्यालय खोल रखा है. अभय बरुवा भी रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ है.

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details