गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्रालय के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला को पुलिस वीरता पदक (Police Gallantry Medal for IPS Indira Kalyan Elesela) से सम्मानित किया गया है. बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए एलिसेला ने नक्सली ऑपरेशन का सफल संचालन किया है. इलकी कार्य कुशलता को देखकर यह वीरता पदक दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उन्हें यह पदक दिया गया है.
आईपीएस इंदिरा कल्याण एलिसेला को मुख्यमंत्री के हाथों मिला पुलिस वीरता पदक
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में आज रायपुर के पुलिस परेड ग्रांउंड में सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दौड़ में बढ़ चढ़ कर युवाओं ने लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 27 अधिकारियों को किया सम्मानित: भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की थी. छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी है. सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने कार्यों से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं एवं उपलब्धियों की लगातार तारीफ की जाती रही है."