छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: उज्ज्वला शेल्टर होम का काला और गंदा सच सुनिए - chhattisgarh news

बिलासपुर के उज्ज्वला शेल्टर होम में काम कर चुकी महिला कर्मचारी से ETV भारत ने बात की है. करीब 8 साल पहले यहां काम कर चुकी महिला ने शेल्टर होम और संचालक के बारे में रोंगटे खड़े कर देने वाली बातें बताई हैं.

ujjwala-shelter-home
उज्ज्वला शेल्टर होम

By

Published : Jan 23, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 4:38 PM IST

बिलासपुर: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अलग थाने, अलग पुलिसबल, अलग योजनाएं संचालित हैं. सरकारें लाखों रुपए का फंड देती हैं. लेकिन हकीकत क्या है ये बताने के लिए वक्त-वक्त पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और उज्ज्वला शेल्टर होम जैसे केस काफी हैं. उज्ज्वला गृह का संचालक वहां रहने वाली लड़कियों के आरोपों के बाद गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन ये क्या करता था ETV भारत पर इसका खुलासा पुरानी स्टाफ ने किया है.

उज्ज्वला होम का काला और गंदा सच सुनिए

'महिलाओं के साथ होती थी अश्लील हरकत'

शेल्टर होम में काम कर चुकी महिला ने बताया कि वो करीब 8 साल पहले वो यहां काम करने आई थी. काम करने के दौरान उसने देखा कि शेल्टर होम में महिलाओं को बंधक बनाकर रखा जाता है. खासतौर पर दिमागी तौर पर कमजोर महिलाओं के साथ संचालक जितेंद्र मौर्य अश्लील हरकतें करता था.

'न ढंग से खाना मिलता, न दवाई'

पुरानी स्टाफ ने ETV भारत से बताया, जब उसने ज्वॉइन किया तो ठंड बहुत थी. जब यहां रहने वाली महिलाएं बीमार पड़ने लगीं तो उसने संचालक से रिक्वेस्ट की, कि महिलाओं को बाहर निकलने दिया जाए. लेकिन वो तैयार नहीं हुआ. यहां पीड़िताओं को न तो ढंग से खाना मिलता था और न जरूरत पड़ने पर दवाई. उसने जब कुछ मदद करने की कोशिश की तो संचालक इनकार करने लगा.

बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

'अश्लील तरीके से छूता था संचालक'

पुरानी स्टाफ बताती है, एक पीड़िता ने उसे परिवार का नंबर दिया. नंबर मिलने के बाद उसने पीड़ित को परिवार से मिलाने की कोशिश की और संचालक को इस बात की जानकारी दी. संचालक फौरन केंद्र पहुंचा और कागज ले लिया. संचालक ने अपने परिवार का नंबर देने वाली महिला से अश्लील बातें की. पुरानी स्टाफ ने जितेंद्र मौर्य को ऐसे बात करने से रोका. रोके जाने से नाराज उज्ज्वला होम के संचालक ने पुरानी स्टाफ से कहा कि वो ऐसे बातें न करे. पुरानी स्टाफ ने ETV भारत पर खुलासा किया कि संचालक कई बार केंद्र में शराब भी पीता था. महिलाओं के शरीर को गलत तरीके से छूता था.

उज्ज्वला होम केस: TI का खुलासा, 'संबंध बनाता था संचालक'

'डेढ़ महीने सब अपने सामने देखा'

पुरानी स्टाफ ने कहा कि डेढ़ महीने की नौकरी में उसने ये सब अपनी आंखों से देखा है. बाद में उस पर काम छोड़ने का दबाव बनाया गया. संचालक जैसा चाहता था, वो वैसा काम नहीं कर रही थी. जॉब छोड़ने के दौरान भी पुरानी स्टाफ अकेली रह गई. कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया लिहाजा वो भी सच सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

ETV भारत वही बात आपके सामने ला रहा है, जो उज्ज्वला शेल्टर होम की पुरानी स्टाफ ने हमें बताई है. ये आपको बता दें कि खबर पुरानी स्टाफ से मिली जानकारी के आधार पर है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details