छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलोग्राम गांजा सहित नकद बरामद - chhattisgarh crime news

गौरेला पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 किलोग्राम गांजा और 48 हजार रुपए नकद जब्त किया है.

Four inter-state hemp smugglers arrested
शिकंजे में 4 गांजा तस्कर

By

Published : Jul 10, 2020, 9:19 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. गौरेला पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करों के अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 किलोग्राम गांजा, 2 बाइक, 4 मोबाइल और 48 हजार रुपए नकद बरामद किया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की स्पोर्टस बाइक पर दो गांजा तस्कर गौरेला की ओर से करंगरा के बिल्लमगढ़ जा रहे हैं. जहां वे मध्यप्रदेश के गांजा खरीददारों को बुलाकर डीलिंग करने वाले हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरेला पुलिस ने फौरन मध्यप्रदेश की सीमा से जोड़ने वाले सड़क पर घेराबंदी की.

घेराबंदी कर पकड़े गए तस्कर

पुलिस ने घेराबंदी कर सड़क पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी शुरू की. इस दौरान बिल्लमगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते में संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोका और उनकी तलाशी ली. जिस पर उनके पास से गांजा बरामद किया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में भरौदा के गांजा तस्कर अंकित तिवारी और रोशन सिंह राठौर है. वहीं खरीददार राममिलन राठौर और महेंद्र सिंह राठौर शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के निवासी हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़े:-महासमुंद: पिकअप वैन से 1 क्विंटल 17 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

बता दें प्रदेश में पुलिस लगातार गांजा तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जुलाई को 1 क्विंटल 17 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ दिन पहले गरियाबंद में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप के साथ तस्करों को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details