गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमे पुलिस ने अंतर्राज्यीय फरार शराब तस्कर को जशपुर से गिरफ्तार किया (Inter state liquor smuggler arrested in Marwahi) है. आरोपी दो वाहनों में लगातार शराब तस्करी कर रहा था. नाकाबंदी से बचने वाहन छोड़कर फरार हुआ था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
कहां का है मामला :पूरा मामला थाना मरवाही का है, दिनांक 18.01.2020 को थाना मरवाही पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के सिल्वर कलर की कार जो बरौर तरफ से मरवाही की ओर आ रही (Marwahi police station) है, जिसमें अवैध शराब है. गाड़ी का नंबर JH01 DD 8581 है. जिसके बाद थाना मरवाही की टीम ने चलचली मोड़ पर नाकाबंदी की . जिसके बाद कार चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को पहले ही रोक कर एक खंडहर नुमा घर तरफ घुसा दिया. घटनास्थल से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को आसपास के लोगों से संदिग्ध कार के बारे में जानकारी मिली . पुलिस को वाहन के अंदर 14 पेटी देसी प्लेन शराब कुल 126 लीटर कीमती ₹35000 को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया.