छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार - पेंड्रा में गांजा बरामद

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मौक से 102 किलोग्राम गांजा के साथ दो कारों को भी जब्त किया है. जबकि इससे पहले पुलिस आते देख अन्य तीन आरोपी फरार हो गये. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले है. Inter State ganja peddlers arrested in Pendra

पेंड्रा में गांजा बरामद
पेंड्रा में गांजा बरामद

By

Published : Aug 29, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:09 PM IST

गोरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा पुलिस देर रात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को देख तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने 102 किलोग्राम गांजा के साथ दो कारों को भी जब्त किया है. गांजा की कीमत 27 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. Inter State ganja peddlers arrested in Pendra

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस

यह भी पढ़ें:10 जवान खोने के बाद पूरा हो रहा नारायणपुर में सड़क निर्माण

गांजा तस्करी का पूरा मामला: पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांजे की खेप लेकर ओडिशा से मध्य प्रदेश जाने वाले हैं. बिलासपुर से रतनपुर होते हुए पेंड्रा से मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होंगे. तत्काल पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. पुलिस पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बसंतपुर तिराहे में नाकेबंदी कर दी. पुलिस संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी. जैसे ही संदिग्ध वाहन आते दिखा. पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की तलाशी ली तो तब तक तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

वहीं, दूसरी कार से पुलिस ने एक गांजा तस्कर के साथ अवैध गांजा बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का रहने वाला अशोक गुप्ता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य फरार साथी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ही रहने वाला बताया है.

फरार आरोपी के नाम

  • दुर्गेश पांडे
  • दीप नारायण
  • इरफान खान
Last Updated : Aug 29, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details