छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रसायनिक खाद की वजह से धान की फसल हो रही बर्बाद, लग रहे हैं कीड़े - कीटनाशक

किसानों द्वारा रासायनिक खाद का उपयोग किया जा रहा है, जिससे धान के आए नए पौधों में अनावश्यक कीट दिख रहे हैं.

रसायनिक खाद की वजह से धान की फसल हो रही बर्बाद

By

Published : Sep 13, 2019, 3:32 PM IST

बिलासपुर: बारिश की वजह से तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में नदी-नाले और खेत जलमग्न हो गए हैं. वहीं कृषि प्रधान क्षेत्र में खुड़िया बांध भी जलमग्न हो गया है, जिससे खेत में लगे मोटे-पतले धान में कीड़े लग रहे हैं.

रसायनिक खाद की वजह से धान की फसल हो रही बर्बाद

किसानों द्वारा रासायनिक खाद का उपयोग किया जा रहा है, जिससे धान के आए नए पौधों में अनावश्यक कीट दिख रहे हैं. किसानों की अधिकांश फसल बीमारी की वजह से गल कर बर्बाद हो रहे है.

हालांकि कृषि अधिकारी ने किसानों को परेशान न होने की सलाह दी है. साथ ही कृषि विभाग से मिलकर परेशानी से निजात दिलाने की भी बात कही है. वहीं कृषि अधिकारी ने विभागीय तखतपुर, खम्हरिया, सकरी समितियों से भारतीय दवा ईफको (यूरिया) लेनदेन करने के साथ अनावश्यक कीटनाशक में समय और रुपये खर्च न करने की सलाह दी है. इस विषय में कृषि अधिकारी एल पी कौशिक ने उपाय भी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details