बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र के लगे हुए ग्राम बन्नाकडीह के एक स्कूल में शिक्षक की मार से छोटे बच्चे के घायल होने का मामला सामने आया है. दरअसल थप्पड़ मारने से बच्चा टेबल पर टकराकर गिर गया. इससे उसके सिर पर चोट लग गई. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत सिरगिट्टी पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
दरअसल बन्नाकडीह प्राइमरी स्कूल में कक्षा में पढ़ाई के दौरान छोटे बच्चे छुट्टी-छुट्टी बोलकर हल्ला मचाते हुए आपस में ही खेल-कूद कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल के शिक्षक यूवेल दान ने शरारत कर रहे बच्चे को झापड़ मार दिया. इससे राज टेबल से टकराकर गिर गया. उसके सिर पर चोट आई. वहीं स्कूल में मौजूद बाकी शिक्षकों ने इसे अनदेखा कर दिया.