बिलासपुर:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिले के पुलिस ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. जिनके साथ शहर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. वहीं रेलवे में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.के.शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ तिरंगा फहराया गया. इसके अलावा शहर के अलग-अलग विभागों ने भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजा रोहण किया.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर मे 74वां स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.के.शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ तिरंगा फहराया. सबसे पहले सहाय ने उपस्थित जनसमूह को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.