बीते दिनों मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिसमें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार 709 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लिहाजा अब पोलिंग बूथों के पुनर्गठन की औपचारिकता हो सकती है. बिलासपुर विधानसभा सीट के लिए 5 सहायक मतदान केंद्रों की आवश्यकता महसूस हो रही है.
बिलासपुर : 11 हजार मतदाताओं की बढ़ी संख्या, पोलिंग बूथ के पुनर्गठन के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा प्रस्ताव - loksabha elections
बिलासपुर : बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने के बाद अब पोलिंग बूथों के पुनर्गठन की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है.
![बिलासपुर : 11 हजार मतदाताओं की बढ़ी संख्या, पोलिंग बूथ के पुनर्गठन के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा प्रस्ताव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2616298-264-b87b7923-536e-4e8c-9535-a6a999220370.jpg)
इस बार शहर विधानसभा सीट में पांच सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना हो सकती है. बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली सातों विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो कुल 49 हजार 920 मतदाता बढ़े हैं.
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मरवाही विधानसभा सीट पर 3 हजार 366 वोटरों की हुई है.
मतदान केंद्रों के गठन के संबंध में निर्वाचन आयोग के मापदंडों की बात करें तो शहरी क्षेत्रों में एक मतदान केंद्र में अधिकतम 1500 वोटर होने चाहिए. इससे अधिक होने पर सहायक मतदान केंद्रों के गठन का प्रावधान है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक केंद्र में अधिकतम 1200 वोटर हो सकते हैं.