छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 2, 2020, 5:39 PM IST

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, बढ़ते केसों से चौथे नंबर पर पहुंचा शहर

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 234 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिलासपुर प्रदेश में चौथे पायदान पर पहुंच गया है.

Corona infection
कोरोना का संक्रमण

बिलासपुर : प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं बिलासपुर में भी कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. बीते दिनों एक हफ्ते के कड़े लॉकडाउन के बावजूद भी अनलॉक होते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. 1 अक्टूबर को बिलासपुर में 234 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

बिलासपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बिलासपुर में नए रिकॉर्ड के मुताबिक 234 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 1 अक्टूबर को 144 मरीज कोरोना से लड़कर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. लागातार बढ़ रहे आकड़ों के बीच कोई वर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट से अछूता नहीं है. चाहे व्यापारी वर्ग हो या डॉक्टर, कर्मचारी, डाककर्मी, पुलिस, आमआदमी हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
बिलासपुर में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

पढ़ें :CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 16 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 986 की मौत

बिलासपुर के दर्जनों कॉलोनी में कोरोना का संक्रमण
बिलासपुर शहर के नेहरू नगर, गंगा नगर, दीनदयाल कॉलोनी, बुधवारी बाजार, हेमू नगर, राजकिशोर नगर, टिकरापारा समेत दर्जनों मोहल्लों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. लिहाजा पुलिस के आलाधिकारी भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है.

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण

  • कुल एक्टिव मरीज-2487
  • पॉजिटिव पाए गए सैंपल-8637
  • अबतक 6252 मरीज पूरी तरह स्वस्थ
  • बिलासपुर में कोरोना से 167 लोगों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में कुल 1 लाख 16 हजार 155 लोग कोरोना संक्रमित
  • बिलासपुर का रिकवरी रेट-72.38 प्रतिशत
  • प्रदेश में अबतक 987 लोगों की मौत
  • रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details