छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: बढ़े टायफाइड-मलेरिया के मरीज, कलेक्टर ने बदइंतजामी पर लगाई फटकार - बिलासपुर

मरवाही में इन दिनों टाइफाइड-मलेरिया ने कहर बरपा रखा है. एक हफ्ते के अंदर 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं

गर्मी से साथ बढ़ा बीमारियों का कहर

By

Published : Jun 1, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 6:37 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर: मरवाही में लगातार टाइफाइड-मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले के कलेक्टर ने स्वास्थ्य और पीएचई के अफसरों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई है.

गर्मी से साथ बढ़ा बीमारियों का कहर

मरवाही में इन दिनों टाइफाइड-मलेरिया ने कहर बरपा रखा है. एक हफ्ते के अंदर 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आंकड़ा सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल का है. जबकि निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा है. स्वास्थय विभाग स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है.

गर्मी बढ़ते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 मरीज सिर्फ टायफाइड और 4 मलेरिया से पीड़ित हैं. 30 बिस्तरों वाले इस हॉस्पिटल में एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. हाल ये है कि कुछ पीड़ितों को गलियारे में ही बेंच पर लिटाकर उपचार किया जा रहा है.

प्रशासन ने कहा- कंट्रोल में है स्थिति
घर-घर टाइफाइड बुखार का क्रम बना हुआ है. परिवार में कोई न कोई बीमारी की चपेट में आ रहा है. इधर प्रशासन का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है. विभाग का कहना है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं और हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संख्या में भी कमी नहीं है.

प्रशासन भी मामले में नजर बनाए हुए है. जिम्मेदारों का कहना है कि पानी के सैंपल भी लिए गए हैं. साथ ही यदि स्थिति बिगड़ेगी तो जिले से स्वास्थ्य अमला बुलाकर कैंप कराएंगे और इस आपदा से पूरी तरह निपटने को तैयार हैं.
हफ्तेभर में टाइफाइड पीड़ितों का आंकड़ा 43 है. ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकारी अस्पताल में इलाज कराया. अभी स्थानीय प्रशासन के पास वो जानकारी नहीं है जिसमें लोगों ने निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details