बिलासपुर: भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर रिफंड के लिए टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़भाड़ को रोकने, रिफंड की अवधी में बढ़ोतरी की है. बिलासपुर भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत 31 मार्च 2020 तक सभी ट्रेनों को रद्द किया गया था. यह नियम पीआएस काउंटर से खरीदी गई टिकटों के लिए है.
रेलवे स्टेशन में भीड़भाड़ रोकने रिफंड के समय में की गई बढ़ोतरी - रिफंड के समय में बढ़ोतरी
कोविड-19 की रोकथाम को देखते हुए रिफंड के लिए टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़भाड़ को रोकने, रिफंड की अवधी में बढ़ोतरी की गई है.
रिफंड के समय में की गई बढ़ोतरी
विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
- दिनांक 21 मार्च से 31जुलाई, 2020 के बीच रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों का रिफंड अब 9 महीने के भीतर प्राप्त किये जा सकेंगे.
- 139 पर टिकट रिफंड करने वाले यात्री टिकट काउंटर से यात्रा दिवस के 9 महीने के अंदर रिफंड पा सकेंगे.
- जिन रेल यात्रियों ने रिफंड को पहले, यात्रा तिथि के 6 महीने के बाद जमा करने के कारण अस्वीकार किया था, उन रेल यात्रियों के भी रिफंड पर भी विचार किया जाएगा.