गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रहा है. विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता भी जताई है.
सेंट्रल जेल में जल्द शुरू होगा टीकाकरण
जिले में कोरोना का कहर
स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कह रहा है. अधिकारियों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. CMHO डॉ देवेंद्र पैकरा ने बताया कि पिछले साल मई महीने में भी कोरोना का कोई केस नहीं था. लेकिन इस साल मार्च में ही कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
टॉप पर पहुंच रहा कोरोना
कोरोना के मामलों में प्रदेश लगातार टॉप स्थान पर पहुंच रहा है. फिलहाल देश में टॉप 3 पर छत्तीसगढ़ है. रोजाना आ रहे केस को देखते हुए जल्द ही टॉप पॉजिशन पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी. लगातार केस बढ़ने के बाद प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी करते हुए दुकानों की समय सीमा तय कर दी गई है.
कोरोना: दुर्ग के निजी अस्पतालों में 3 स्टार होटल के कमरों से महंगे बेड
जिले में कोरोना
जिले में इस समय 90 एक्टिव केस है. इसके साथ ही लगातार चैकिंग में लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी की माने कोरोना संक्रमित के मामले ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में आ रहे हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1540 है. डिस्चार्ज मरीज 1441 है. कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,108 नए केस, 29 मौतों से मचा हड़कंप
प्रदेश में कोरोना
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.
दुर्ग में मंगलवार को सबसे ज्यादा 769 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां मंगलवार को 728 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5606 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 8156 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साल 2021 में दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 3000 के पार पहुंचा है.
8 जिलों में 100 से ज्यादा नये केस
दुर्ग, रायपुर जिले पहले से ही हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. 100 से ज्यादा केस जिन 8 जिलों में आए हैं, उनमें रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरबा, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर शामिल हैं.