बिलासपुर:मरवाही से पूर्व विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाली भाजपा नेता भले ही अजीत जोगी, अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिसिया कार्रवाई करवाने वाले के पीछे अपने साथ भाजपा संगठन को खड़े होने की बात कह रही हैं, लेकिन भाजपा के मस्तूरी से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी समीरा पैकरा को जोगी परिवार से व्यक्तिगत लड़ाई होने की बात कही है.
बिलासपुर: अमित जोगी मामले में भाजपा के नेता ने कहा ' यह समीरा की व्यक्तिगत लड़ाई है' - डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी
अजीत और अमित जोगी पर हुई FIR के मामले में मस्तूरी विधायक का कहना है कि ये समीरा पैकरा और जोगी परिवार के बीच का व्यक्तिगत मामला है.
शनिवार को भाजपा संगठन को लेकर एक बैठक में शामिल होने के लिए मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी मरवाही पहुंचे. धनपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान बांधी ने पूरे कार्रवाई को लंबी लड़ाई के बाद अंतिम निष्कर्ष पर होने की बात कही.
वहीं बांधी की मानें तो समीरा पैकरा की यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है, तो वहीं मामले में भाजपा नेता समीरा पैकरा जरूर अपनी इस लड़ाई के पीछे संगठन का खड़ा होना बता रही हैं. समीरा से जब हमने डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने ने साफ-साफ कहा कि 'बांधी मेरे विषय में क्या सोचते हैं क्या करते हैं, इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना.'