बिलासपुर:ETV भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे का असर एक बार फिर देखने को मिला है. शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने इस मुहिम में हिस्सा लेकर अरपा के संरक्षण की जिम्मेदारी उठाते हुए नदी के किनारे पौधरोपण किया.
नदिया किनारे किसके सहारे को मिला स्टूडेंट का साथ दरअसल ETV भारत ने नदियों को बचाने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए हम नदिया किनारे किसके सहारे नाम से मुहिम छेड़ कर नदियों को बचाने की पहल कर रहे हैं. इस अभियान में एक के बाद एक कई लोगों ने हिस्सा लेकर पौध रोपण किया.
स्कूल प्रबंधन भी आए छात्रों के साथ
शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने ETV भारत के अभियान से प्रभावित होकर अरपा के किनारे जाकर पौध रोपण का काम किया. बच्चों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी पौधरोपण के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. सभी ने नदियों के संरक्षण से जुड़ी हमारी विशेष मुहिम को जमकर सराहा और आगे भी इस मिशन से जुड़े रहने की बात कही.
इससे पहले जगदलपुर की शासकीय स्कूल की छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया था. साथ ही उन्होंने इंद्रावती को बचाने की जिम्मेदारी उठाई थी.
नदिया किनारे किसके सहारे को मिला छात्रों का साथ