बिलासपुर:बिलासपुर में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के दोनों डोज के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में मिले कोरोना संक्रमितों में 60 फीसदी ऐसे मरीज सामने आए हैं, जो वेक्सीन की डोज के बाद भी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के प्रति स्वास्थ्य विभाग सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिंता जाहिर की है.
बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना यह भी पढ़ें:सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी
शहरी क्षेत्र में ओमीक्रोन की दहशत
ओमीक्रोन के दहशत के बीच एक बार फिर बिलासपुर के शहरी क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी के पार हो गया है. दिसंबर में अबतक 200 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. रोजाना ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 3 दिन में ही करीब 100 मरीज सामने आ चुके हैं. इसमें भी अकेले एक दिन में ही शनिवार को 58 नए मरीज सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. नए मिले संक्रमितों में 60 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड अस्पताल को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के सैंपल भी ओमीक्रोन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. राहत की बात ये है कि, अब तक आए सैंपल रिपोर्ट में ओमीक्रोन नहीं मिला है.
आईएमए ने ओमीक्रोन को लेकर जाहिर की चिंता
बिलासपुर मेडिकल एशोसिएशन (Bilaspur Medical Association) ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है. आईएमए ने कोरोना के साथ ही ओमीक्रान के जरिए बड़ी महामारी के आने की बात कही है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि ओमीक्रोन काफी खतरनाक है. ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक है. ओमीक्रोन को लेकर सावधानी नहीं रखी गई तो ये आने वाले समय में भयावह स्थिति निर्मित कर सकता है. ऐसे में लोगों को सावधानी और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए
ये भी पढ़ें:Crowd at Kanan Zoo: नए साल पर कानन में उमड़ी भीड़, कोरोना को भूले लोग
बिलासपुर जिले में पिछले 3 दिनों में 107 नए मरीज मिले हैं और ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र के निवासी है. ये मरीज होम आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि शहर में चल रहे नए साल के जश्न के साथ ही सामूहिक कार्यक्रमों की वजह से संक्रमण फैल रहा है. इसके अलावा नए साल में कानन पेंडारी, बिलासा ताल और पिकनिक स्पॉट में लोगों की संख्या अधिक बढ़ गई है. यही कारण है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में आम लोगों को इस महामारी को रोकने के लिए जागरूक होना पड़ेगा. ऐसा नहीं हुआ तो बिलासपुर में खतरा बढ़ सकता है.
पूर्व मंत्री और उनके परिवार को हुआ कोरोना
राज्य के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिले थे. बीते शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री की पत्नी और बेटे भी संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले बिलासपुर के एडिशनल एसपी सहित उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लोगों को समझाइश दी है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.