बिलासपुर: जिले में अवैध लकड़ी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ग्राम अमली में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 40 हजार रुपए कीमत की अवैध सागौन लकड़ी जब्त की. आरोपी गांव का उपसरपंच बताया जा रहा है. विभाग ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है
उपसरपंच के घर से मिली अवैध लकड़ी
प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय को मिली सूचना के बाद एक टीम ग्राम अमली रवाना की गई. साथ ही वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई. इस दौरान उपसरपंच श्याम यादव के घर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान सागौन की 9 नग लकड़ी बरामद की गई. जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है.