बिलासपुर: प्रदेश में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ पूरे जिले में नलकूप के खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद भी नलकूप खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रशासन सिर्फ कार्रवाई करने का हवाला देते हुए खानापूर्ति करता नजर आ रहा है.
बिलासपुर: पाबंदी के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा नलकूप खनन, प्रशासन अंजान
नलकूप के खनन पर रोक लगाने के बावजूद भी खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है.
दरअसल गर्मी की शुरुआत होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के साथ निस्तारी पानी की भी समस्या सामने आने लगती है जिसे देखते हुए प्रशासन ने नलकूप खनन में रोक लगा दी है और सिर्फ शासकीय बोर होने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में लगातार चोरी-छिपे अवैध तरीके से नलकूप खनन किया जा रहा है.
लगभग आधा दर्जन से अधिक नलकूप खनन मशीन क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी-छिपे खनन के काम मे लगी हैं. प्रशासन की मानें तो उनको अभी अवैध तरीके से नलकूप खनन की शिकायत नहीं मिली है जैसे ही कोई जानकारी मिलती है तत्काल अवैध तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्ररवाई की जाएगी.