गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:गौरेला में बिना अनुमति के अवैध तरीके से लकड़ी कटाई और तस्करी रोकने गए राजस्व अमले के साथ मारपीट (Smugglers beat up revenue employees in gaurela) हुई है. नायब तहसीलदार अश्वनी कजुर, पटवारी भानुप्रताप साय और कोटवार दुर्गेश भैना के साथ तस्करों ने मारपीट की है. गौरेला पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला गौरेला के सारबहरा इलाके का है. illegal smuggling of wood
क्या है पूरा मामला: सारबहरा गांव के कोटवार प्रताप साय ने गौरेला के नायब तहसीलदार अश्वनी कजुर को जानकारी दी कि सारबहरा गांव स्टेशन रोड के बहेलिया टोला में आम का पेड़ काटकर रात में ट्रेक्टर में लोड कर आरा मिल लाया जा रहा था. इसी बीच सारबहरा कोटवार दुर्गेश भानु और हल्का पटवारी प्रताप साय द्वारा उन्हें रोकने पर तस्कर ट्रैक्टर से भरी हुई लकड़ी को छोड़कर भाग गये. पटवारी ने घटना की सूचना तत्काल गौरेला के नायब तहसीलदार अश्वनी कजुर को दी और घटनास्थल पर बुलाया.
यह भी पढ़ें:गौरेला के ज्वालेस्वर मार्ग में गिरा पहाड़ का मलबा, यातायात बाधित