गौरेला पेंड्रा मरवाही : इन दिनों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की अंतरराज्जीय सीमा पर छत्तीसगढ़ के इलाके (Gourela Pendra Marwahi interstate border) से रेत का काला कारोबार जारी (Illegal sand mining in Gourela Pendra Marwahi ) है. वह भी तब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री सख्त लहजे में रेत का अवैध उत्खनन होने पर दोषी सीधे कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार मानने की चेतावनी दी थी. शासन के गाइडलाइंस में 1 अक्टूबर तक नदियों से रेत का उत्खनन करना पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है. बाद उसके गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा मध्यप्रदेश के अनूपपुर से लगती है.
कहां से होता है अवैध उत्खनन : गौरेला के खैरझिटी गांव में ऐलान नदी पर इन दिनों जमकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है. नियमानुसार किसी भी नदी से वैध या अवैध तरीके से 1 अक्टूबर के पहले रेत नहीं निकाली जा सकती. लेकिन गौरेला के इस गांव की ऐलान नदी में उत्खनन का नजारा देखकर सारे नियम कायदे ताक पर रख दिये जाते हैं. नदी से खुलेआम रेत निकाली जा रही है और बड़ी मात्रा में भंडारण भी किया जा रहा है. इस रेत को यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मध्यप्रदेश की सीमा के अनूपपुर जिले के गांवों और नगर में खपाया जा रहा है. रोजाना रेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही (Illegal sand mining in GPM ) है.