गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में इन दिनों अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा जमकर फल-फूल रहा है. भू-माफिया इलाके में कृषि भूमि को खरीदकर, वहां अवैध प्लाटिंग कर डिसमिल के हिसाब से लोगों को बेच रहे हैं. स्थानीय प्रशासन अब अलग-अलग टीम बनाकर ऐसे अवैध प्लॉट की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर लोगों को झांसे में लेकर जमीन बेचने वालों की बाढ़ सी आ गई है. कुछ भू-माफिया इस समय कृषि भूमि को किसानों से एकड़ के हिसाब से खरीदकर लोगों को डिसमिल के हिसाब में बेच रहे हैं. कृषि भूमि में मुरुम पाटकर रास्ता दिखाते हुए प्लाटिंग कर लोगों को जमीन बेची जा रही है. जानकारों की माने तो भू-माफिया ऐसा कर लाखों की जमीन को डिसमिल में बेचकर करोड़ो कमा रहे है. जो पूरी तरह से अवैध है.