छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में अवैध धान का भंडारण, प्रशासनिक टीम ने गोदाम में मारा छापा - गौरेला में अवैध धान का भंडारण

Gaurela latest news छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद प्रशासन की लगातार छापे मार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी पर प्रशासन ने तीन व्यापारियों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से भंडारण किये गए 220 क्विंटल धान को जब्त किया है.

गौरेला में अवैध धान का भंडारण, प्रशासनिक टीम ने गोदाम में मारा छापा
गौरेला में अवैध धान का भंडारण, प्रशासनिक टीम ने गोदाम में मारा छापा

By

Published : Nov 2, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 1:26 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी शुरू हो गई है. इस दौरान जिले के वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी की जानी है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुनाफा खोरी करने के चक्कर में अवैध रूप से भंडारित करने व्यापारियों के यहां औचक निरीक्षण किया जा रहा (Illegal paddy storage in Gaurela ) है.

व्यापारियों के गोदामों में औचक निरीक्षण :मंगलवार को गौरेला और पेंड्रा ब्लॉक के विभिन्न थोक एवं फुटकर व्यापारियों के गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया.खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा जारी छापामार कार्रवाई में तीन व्यापारियों के गोदाम से अवैध रूप से भंडारित कुल 220 क्विंटल धान जब्त किया (Gaurela Administrative team raided and seized ) गया. इनमें सुरेश कुमार गुप्ता अमरपुर, ताज राइस मिल पतेरा टोला अंजनी और सुरेश कुमार शुक्ला लटकोनीकला शामिल हैं. साथ ही व्यापारियों को सख्त लहजे में समझाइश देते हुए शासन ने नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.Gaurela latest news

Last Updated : Nov 2, 2022, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details