छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त - क्राइम न्यूज

बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कच्चे शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 आरोपियों के बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कि गई है.

liquor smuggler arrested
अवैध शराब को साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 7:08 PM IST

बिलासपुर: पुलिस लगातार शराब और गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर कोटा विधानसभा में पुलिस से कार्रवाई करते हुए रतनपुर थाना क्षेत्र पास बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है. इसके आलावा पुलिस ने कई जगह छापामार कार्रवाई भी की है.

पुलिस ने आरोपी लल्लू सिंह से 8 लीटर, रविशंकर नेताम से 8 लीटर इंछाराम गोड से 7 लीटर और खैरवार पारा में रहने वाले शरद राज से 9 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध शराब आरोपियों के घर से बरामद की है. सभी आरोपियों पर अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अवैध शराब और गांजा तसकरों पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में गांजे और शराब की तस्करी के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले 20 दिनों में गांजा और आवैध शराब तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. 8 जुलाई को कोरिया पुलिस ने 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त किए गए गांजे की कुल कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है. वहीं तस्करी में उपयोग में लाए गए दो चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 70 हजार आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 10 जुलाई को रतनपुर पुलिस ने गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: कोरिया: 20 लाख के गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा पुलिस ने कोंडागांव में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details