छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, लंबे वक्त से थे फरार

By

Published : Nov 19, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 2:39 PM IST

पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कदमसरा गांव और कोरबा के पसान में टीम बनाकर घेराबंदी की. जिसके बाद वहां से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

शराब तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर: मरवाही पुलिस को आबकारी एक्ट के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कदमसरा गांव और कोरबा के पसान में टीम बनाकर घेराबंदी की. जिसके बाद वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों शराब तस्कर शराब की पेटियों को मध्यप्रदेश से कोरबा के पसान ले जा रहे थे. जिसे ग्रामीणों की मदद से मध्यप्रदेश के बरगवां इलाके में पकड़ लिया गया था. तस्करी में उपयोग कार से 8 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था, बाकी के दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसे सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आए हुए हैं, जिसके बाद मरवाही पुलिस ने घेराबंदी कर बाकी के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- रायपुर : विशाखापट्टनम पैसेंजर में चाकू की नोक पर खिलाड़ियों से लूट

फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी अमृत श्याम जो कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर (कदमसरा) का रहने वाला है और मनराज सिंह जो कोरबा के पसान का रहने वाला है, दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details