बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं बिलासपुर में लॉकडाउन की वजह से धारा 144 लागू है. इसी बीच सरकंडा पुलिस को मोपका क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद - बिलासपुर कच्ची शराब जब्त
बिलासपुर में सरकंडा के चिल्हाटी के नदी किनारे पुलिस ने 32 अलग-अलग प्लास्टिक के डब्बों में कच्ची शराब जब्त की है.
![बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद bilaspur illegal liquor news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6808462-462-6808462-1586974149397.jpg)
पुलिस ने जब्त की 32 डिब्बा कच्ची शराब
शराब को किया गया नष्ट
कार्रवाई के बावजूद चिल्हाटी के नदी किनारे जाकर पुलिस ने चेक किया तो ,वहां पर 32 अलग-अलग प्लास्टिक के डब्बों में महुआ पास गड़ा हुआ मिला. उक्त महुआ के मालिक के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. जिसपर सभी महुआ पास को निकालकर ज़मीन पर उड़ेलकर प्लास्टिक डिब्बों को आग लगा दी गई है.