बिलासपुर:चकरभाटा थाना क्षेत्र के बोदरी गांव के पास खेत में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी चकरभाटा पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. अज्ञात शव की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो स्कूल में वैन ड्राइवर का काम करता था.
यह भी पढ़ें: Bilaspur: चकरभाटा में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
स्कूल वैन ड्राइवर था मृतक:मृतक दीपक यादव अटल आवास चौबे कॉलोनी का रहने वाला था. वह सेंट फ्रांसिस स्कूल में वैन चलाता था. युवक की लाश शुक्रवार को बोदरी जाने वाले सड़क के पास खेत में मिली थी. बताया जा रहा है की युवक गुरूवार शाम को घर से गाड़ी की स्टेपनी बनवाने घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन इसी बीच उसका शव मिला. अज्ञात हमलावरों ने दीपक की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के सिर पर वार कर उसकी हाथ की कलाई काट दी गई. दांत भी टूटे हुए थे.
Dantewada : जिला अस्पताल से कैदी फरार, पत्नी की हत्या का आरोपी है फरार कैदी !
शराब की खाली बोतल मिलने से विवाद की आशंका:घटनास्थल पर शराब और बीयर की खाली बोतल और प्लास्टिक डिस्पोजल भी मिले थे. इससे आशंका जताई जा रही कि मृतक और कुछ लोगों ने मिलकर पहले शराब पी. इसके बाद विवाद हुआ, इसी दौरान ये घटना हुई. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.