बिलासपुर: जिले की एक महिला पुलिस अधिकारी (एडिशनल एसपी) में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संबंधित थाना चकरभाटा को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराए जाने की कवायद चल रही है. महिला पुलिस अधिकारी की ड्यूटी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के बिलासपुर दौरे के दौरान भी लगी थी. ऐसे में कॉन्टैक्टट और ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. संभावना है कि आने वाले समय में कई नेता-अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर जवानों और पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. गुरुवार को बिलासपुर में एक साथ 35 मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन आने वाले दिनों को लेकर चिंतित है. गुरुवार को जिन मरीजों में कोरोना की पहचान हुई, उनमें से 34 संक्रमित बिलासपुर के शहरी इलाके से हैं. वहीं 1 व्यक्ति मस्तूरी क्षेत्र का है. बता दें कि इनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.