बिलासपुर : कोल लेवी स्कैम मामले में जेल में बंद आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है. ईडी ने रानू साहू को इसी साल जुलाई में हिरासत में लिया था. तब से वह जेल में ही बंद है. ईडी की ओर से रानू साहू पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. रानू साहू के वकील ने रानू साहू पर लगी धाराओं के मामले में कहा है कि जिन धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है. उसमें कोई सबूत नहीं मिला है.इस पर ईडी की ओर से कहा गया है कि अगली सुनवाई में वो नया तथ्य रखेंगे.
8 जनवरी को अगली सुनवाई :कोल लेवी स्कैम मामले में आईएएस अधिकारी रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल में बंद किया था. निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू ने अपने जमानत को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में गुरुवार 14 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की गई थी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई की. जिसमें निलंबित आईएएस रानू साहू के वकील ने बिना तथ्य गिरफ्तार करने की बात कही. इसके बाद वकील ने क्लाइंट को जमानत देने की मांग की . वहीं ईडी के वकील ने जमानत का विरोध किया और नए तथ्य रखने की बात कही.अब जमानत याचिका पर सुनवाई 8 जनवरी को रखी गई है.