बिलासपुर: हाईकोर्ट की खंड न्यायपीठ ने डॉ.आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति के खिलाफ दायर रिट पिटीशन में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी को चार हफ्ते का समय देते हुए जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि इन्वेस्टिगेशन कानून के अनुसार जांच होनी चाहिए. हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि जो जांच की जा रही है, ये कभी भी किसी भी तरह से उत्पीड़न का कारण नहीं बनेगी.
कानून के प्रावधानों को दी चुनौती
जस्टिस पी आर रामचंद्रा मेनन और जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू की एकल पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में अधिवक्ता अवि सिंह और अधिवक्ता आयुष भाटिया की याचिका पर सुनवाई की. इस याचिका में PMLA एक्ट की संवैधानिकता को चैलेंज करते हुए कानून के प्रावधानों को चुनौती दी गई है.