छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, रोज-रोज शक किए जाने से था नाराज - गला रेतकर हत्या

चरित्र शंका के कारण हुए विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

husband murdered his wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Apr 30, 2020, 2:13 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:04 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में चरित्र शंका के कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी. रोज-रोज के विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पति ने की पत्नी की हत्या

घटना गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा इलाके की है, जहां रहने वाले सीता राम राठौर और उसकी पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. पत्नी अपने पति सीताराम के ऊपर किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का शक करती थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. बीती रात भी इनके बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति वहां से भाग निकला.

आरोपी गिरफ्तार

मोहल्लेवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया. आसपास के लोगों के बयान के आधार पर गांव से ही आरोपी पति सीताराम राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : May 1, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details