गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में चरित्र शंका के कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी. रोज-रोज के विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा इलाके की है, जहां रहने वाले सीता राम राठौर और उसकी पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. पत्नी अपने पति सीताराम के ऊपर किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का शक करती थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. बीती रात भी इनके बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति वहां से भाग निकला.