बिलासपुर: शहर के तखतपुर थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शराब पीने को लेकर विवाद से गुस्साए पति ने पत्नि की हत्या कर दी. हत्यारा पति ने परिजन और गांववालों को गुमराह कर पत्नी की पेट दर्द से मौत होने की जानकारी दी. लेकिन मायकेवालों की शिकायत पर जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया.
क्या है पूरा मामला:तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेकापा में 25 जून को रात कांति निषाद पति विरेन्द्र निषाद उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई. पति ने परिजन और गांववालों को पत्नी की पेट दर्द से मौत होने की जानकारी दी. उसने अंतिम संस्कार करने की पूरी तैयारी भी कर ली और शव श्मशान ले गया. जब मायकेवालों को बेटी की मौत की खबर मिली, तो मायकेवाले मौके पर पहुंच गए. शव के गले में निशान मिलने पर मायकेवालों ने शव को जलाने से रोक दिया और पुलिस के सूचना दी. पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम कराया तब जाकर हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की.