छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Sep 17, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:22 PM IST

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पति ने बीच राह पर पत्नी को दिया तीन तलाक

जिले के पेंड्रा में तीन तलाक का मामला सामने आया है, पीड़ित मुस्लिम महिला ने अपने पति पर सरेराह मारपीट कर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पेंड्रा में तीन तलाक का मामला

बिलासपुर: केंद्र सरकार की ओर से मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन तलाक कानून लागू करने के बावजूद जिले के पेंड्रा में भी तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित मुस्लिम महिला ने अपने पति पर सरेराह मारपीट कर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पति ने बीच राह पर पत्नी को दिया तीन तलाक

पुलिस ने पति जुम्मन रिजवी के खिलाफ प्रारंभिक धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही पति के खिलाफ मुस्लिम एक्ट में कार्रवाई करने की बात कह रही है.

  • मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अनुभव का है, जहां पर रहने वाली पीड़ित मुस्लिम महिला का निकाह करीब 14 साल पहले रतनपुर के करैया पारा निवासी जुम्मन रिजवी के साथ हुई थी.
  • शादी के कुछ साल बाद ही उसका पति दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा था और विवाद के बाद उसे घर से निकालकर मायके भेज दिया.
  • बीते कई सालों से पीड़ित महिला अपने मायके में रह रही थी.
  • इसी बीच मुस्लिम महिला ने पति से भरण-पोषण के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी.
  • जिसके बाद बीते 12 सितंबर को जब पीड़िता कोर्ट की पेशी से वापस हो रही थी तभी देर शाम पति जुम्मन रिजवी अपने बाइक में सवार होकर पीड़ित महिला के पास पहुंचा और महिला को रास्ते में रोककर पहले तो उसके साथ मारपीट करने लगा और बीच सड़क पर ही तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
  • जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की लिखित शिकायत थाने में अपने पति जुम्मन रिजवी के खिलाफ दर्ज कराई है.
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details