छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शक की आग में पति बना 'हैवान', पत्नी पर तीर से किया वार - महिला की हालत गंभीर

कोटा थाना इलाके में पति ने पत्नी पर जहरीले तीर से हमला कर दिया. घायल महिला की हालत गंभीर है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 1, 2019, 9:40 PM IST

बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी पर तीर से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मामला कोटा थानाक्षेत्र के नकटाबांधा गांव का है. जहां एक बैगा अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते दोनों के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था. शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बैगा पत्नी को घर के पास मौजूद जंगल ले गया और उसपर तीर से हमला कर दिया.

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

तीर लगने के बाद घायल महिला दर्द से कराहने लगी. महिला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और मामले की जानकारी कोटा पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया . कोटा पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details